लालकुआं में उप जिलाधिकारी ने किया संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, बचाव हेतु बनाई रणनीति



लालकुआं में उप जिलाधिकारी ने किया संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, बचाव हेतु बनाई रणनीति
लालकुआं। आगामी मानसून सत्र को देखते हुए उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने बुधवार को तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ लालकुआं और बिन्दुखत्ता क्षेत्र के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बरसात के समय होने वाले संभावित नुकसान से बचाव हेतु व्यापक रूपरेखा तैयार की गई।
निरीक्षण के दौरान गौला नदी में बाढ़ से निपटने के लिए नौ स्थानों पर चैनलाइजेशन तथा बलिया कॉलोनी क्षेत्र में 500 मीटर लंबे नाले के निर्माण का निर्णय लिया गया। डिपो संख्या तीन, खड्डी मोहल्ला, वीआईपी गेट क्षेत्र, बलिया कॉलोनी, घोड़ा नाला, बिन्दुखत्ता, इंदिरा नगर गब्दा और रावतनगर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहकर आवश्यक तैयारियां समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
डिपो संख्या तीन में जल निकासी की समस्या को देखते हुए वन विकास निगम व अन्य विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए। बलिया कॉलोनी में बाढ़ के पानी की निकासी हेतु नाले के निर्माण की योजना बनाई गई, जबकि गौला नदी के तेज कटाव वाले स्थानों पर चैनलाइजेशन के लिए वन विभाग को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण दल में तहसीलदार कुलदीप पांडे, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश सिंह रावत, सहायक अभियंता अमित बंसल, जमरानी बांध परियोजना के सहायक अभियंता हिमांशु जोशी, तराई पूर्वी वन प्रभाग के डिप्टी रेंजर डिकर राम, कानूनगो मोहित बोरा, उप राजस्व निरीक्षक पूजा रानी, लक्ष्मी नारायण यादव और वीरेन्द्र चंद समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें