उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने लालकुआं हाट बाजार स्थल का किया निरीक्षण

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने लालकुआं हाट बाजार स्थल का किया निरीक्षण

लालकुआं। उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने आज मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष लालकुआं सुरेंद्र सिंह लोटनी के साथ हाट बाजार स्थल का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

इस दौरान हाट बाजार के समीप बने सुलभ शौचालय के निरीक्षण के दौरान वहां गंदगी देखकर उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को नगर पंचायत अंतर्गत सभी सुलभ शौचालय का नियमित रूप से निरीक्षण करने का आदेश दिये। उप जिलाधिकारी ने कहा कि सुलभ शौचालय की स्थिति सही रहे, इसके लिए जिला पर्यटन अधिकारी से भी पत्राचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

इस निरीक्षण के दौरान तहसीलदार युगल किशोर पांडे रजिस्ट्रार कानून को मोहित बोरा, राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार, राजस्व निरीक्षक कुमारी पूजा रानी भी मौजूद रहे।