जिलाधिकारी नैनीताल के सख्त निर्देश पर गहरी नींद से जागा परिवहन विभाग, ओवरलोडिंग और ओवरहाईट वाहनों पर की कार्रवाई

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी नैनीताल के सख्त निर्देश पर गहरी नींद से जागा परिवहन विभाग, ओवरलोडिंग और ओवरहाईट वाहनों पर की कार्रवाई

हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लाये जाने हेतु और भार वाहनों में ओवरलोडिंग की प्रवृत्ति पर रोक लगाये जाने के उद्देश्य से 13 सितंबर से 14 सितंबर तक लालकुआँ में हल्द्वानी उपसम्भाग में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन हल्द्वानी, इन्टरसेप्टर हल्द्वानी एवं टास्कफोर्स हल्द्वानी को माल वाहनों में ओवरलोडिंग एवं ओवरहाईट अभियोग में विशेष चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये थे।
इस आशय की जानकारी देते हुए परिवहन विभाग हल्द्वानी के अधिकारी ने बताया कि लालकुआँ क्षेत्र में कुल 123 वाहनों के चालान किये गये। जिनमें ओवर लोडिंग पर सख्त कार्यवाही करते हुये 14 वाहन के चालान ओवरलोड में एवं 17 वाहनों के चालान ओवरहाईट के अभियोग में किये गये। इसके अतिरिक्त बिना परमिट 6, बिना फिटनेस 3, बिना बीमा 4, बिना टैक्स 27, भार वाहनों में सवारी 4 सहित अन्य 118 अभियोगों में चालान की कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान 2 भार वाहनों को सीज भी किया गया। 45 चालकों के लाईसेंस के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गई।
बताते चलें कि जिलाधिकारी नैनीताल वंदना द्वारा जनपद में
सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाये जाने और भार वाहनों में ओवरलोडिंग की प्रवृत्ति पर रोक लगाये जाने के उद्देश्य से सभी प्रर्वतन दलों को लगातार भार वाहनों में ओवरलोडिंग एवं ओवरहाईट के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद अचानक परिवहन विभाग सोते से जागा और क्षेत्र में ओवरलोडिंग और ओवरहाईट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अन्यथा अब तक जनपद में बेरोकटोक जारी ओवरलोडिंग और ओवरहाईट की तमाम शिकायतों की अनदेखी कर इसे रोकने के लिए जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे हुए बैठे थे। बताया जाता है कि वाहन ओवरलोडिंग और ओवरहाईट के इस अवैध कार्य में वाहन स्वामियों और इसकी रोकथाम के लिए ज़िम्मेदार विभागों के बीच आपसी सांठ-गांठ के चलते प्रति माह लाखों-करोड़ों का खेल खेला जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस का छापा, 40 लड़के व 17 लड़कियों समेत भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब बरामद