खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने लालकुआँ व हल्दूचौड़ की आधा दर्जन दुकानों में की छापेमारी, कई दुकानदारों के किए चालान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने लालकुआँ व हल्दूचौड़ की आधा दर्जन दुकानों में की छापेमारी, कई दुकानदारों के किए चालान

लालकुआँ। खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा आज लालकुआँ व हल्दूचौड़ की मीट, मांस, मसाले और खाद्य सामग्री की दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर आधा दर्जन दुकानों के चालान किए गए। इस दौरान खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ वन कर्मियों ने खोला मोर्चा, गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए आरोप

खाद्य पूर्ति विभाग के जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने लालकुआँ नगर की आधा दर्जन दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों में एक्सपायरी डेट का सामान के साथ-साथ भारी गंदगी पाई गयी। जिस पर अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में वह अपने प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई रखेंगे। पूर्ति विभाग के इस छापेमारी अभियान से नगर के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

छापेमारी कार्रवाई के दौरान टीम द्वारा हर्बल संसार मसाले हल्दूचौड़, दो मीट मुर्गे की दुकानों, गुप्ता परचून भंडार तथा मुरादाबादी बिरयानी शॉप के चालान किये। इस अवसर पर खाद्य पूर्ति अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा ने बताया कि उनकी टीम ने आज हल्दूचौड़ एवं लालकुआँ क्षेत्र की चार दुकानों में छापेमारी करते हुए चालान की कार्रवाई की है। जबकि हल्दूचौड़ में एक दुकान का सैंपल भरा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।