लालकुआं में डेंगू एवं मलेरिया का प्रकोप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से नगर के वार्डों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर
लालकुआं में डेंगू एवं मलेरिया का प्रकोप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से नगर के वार्डों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर
लालकुआं। लालकुआं समेत आसपास के क्षेत्रों में पैर पसार रहे डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं की टीम द्वारा नगर के कई वार्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की निशुल्क जांच एवं उपचार किया जा रहा है।
आज सोमवार को नगर के आजाद नगर वार्ड नंबर 4 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं की टीम ने लोहनी निवास में स्वास्थ्य शिविर लगाकर आसपास के लोगों की निशुल्क जांच एवं लोगों को डेंगू एवं मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों की रोकथाम के उपाय बताए साथ ही निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय दीक्षित, हर्षिता कबडवाल, आशा उमा तिवारी, विमला चौधरी, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों हेमा पाठक, दीपा मिश्रा व सुमन कुमारी समेत आसपास के तमाम लोग शामिल हुए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें