सड़कों पर बुलेट बाइक लेकर उतरे डीएम और कप्तान, सरकारी अमले के साथ किया शहर का निरीक्षण

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सड़कों पर बुलेट बाइक लेकर उतरे डीएम और कप्तान, सरकारी अमले के साथ किया शहर का निरीक्षण

देहरादून। आईएएस अधिकारी सविन बंसल हमेशा से अपने बेहतर कार्यशाली के लिए जाने जाते हैं राजधानी देहरादून की सड़कों पर सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल और कप्तान एक साथ एक ही बुलेट बाइक पर निकले। पुलिस की लंबी कतार भी दोनों के पीछे चली। यह देख शहर में एकाएक हलचल भी बढ़ गई।

बताया जा रहा है कि दोनों महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट की संभावना, अतिक्रमण, पार्किंग, चौराहा का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, सड़क, ड्रेनेज, आदि समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह साथ में निकले।

यह भी पढ़ें 👉  एशियन डेवलेपमेंट बैंक के द्वारा हल्द्वानी में पेयजल एवं सीवर लाईनों के कार्यों का आयुक्त दीपक रावत ने किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ आज शहर में जन सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से दुपहिया वाहन से शहर का संयुक्त रूप से दूसरी बार निरीक्षण किया। राजपुर रोड से घंटाघर होते हुए एमकेपी चौक, आराघर, रिस्पना पुल, कारगी चौक, आईएसबीटी, लालपुल, सहारनपुर चौक होते हुए प्रिंस चौक तक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  गौ तस्कर ने पुलिस पर किया फायर, जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल

निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट की संभावना, अतिक्रमण, पार्किंग, चौराहा का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, सड़क, ड्रेनेज, आदि समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने गांधी पार्क, एमकेपी चौक एवं लालपुल पर पिंक बूथ तथा लालपुल के समीप पुलिस बूथ पर पिंक टायलेट के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, साथ जिन स्थानों पर यातायात लाईट मरम्मत होनी है तथा जिन चौराहों पर लाईट लगाने की आवश्यकता है के प्रस्ताव पुलिस विभाग से मांगे।

जिलाधिकारी ने रिस्पना पुल, आईएसबीटी एवं प्रिंस चौक पर बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को लेकर एनएच, लोनिवि एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आख्या सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पुलिस ने दिव्यांग युवती से गैंगरेप के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने आईएसबीटी चौक पर सड़क का चौड़ीकरण के साथ ही जलभराव से निपटने हेतु प्लान के साथ एनएच एवं लोनिवि के अधिकारियों को प्लान तैयार करते हुए अगले मानसून से पहले व्यवस्थाए दूरस्थ करने के निर्देश दिए साथ आईएसबीटी में जहां सड़क चौड़ीकरण करना है, वहां पर भूमि अधिग्रहण कर सड़क का चौड़ीकरण प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया गया।