देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले लालकुआँ विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट, सेंचुरी पेपर मिल सहित रखी ये मांगे

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले लालकुआँ विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट, सेंचुरी पेपर मिल सहित रखी ये मांगे

देहरादून। लालकुआँ विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष लालकुआँ क्षेत्र की कई मांगे रखी।

जिनमें सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं द्वारा निकाले जाने केे बाद आमरण अनशन कर रहे कर्मचारियों के मामले में हस्तक्षेप कर इन कर्मचारियों को नियमित करने,

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

गौलापार निवासी सौरभ स्वार जो नाइजीरिया में फंसे हैं तथा तल्ली हल्द्वानी निवासी पंकज पाठक जो चीन में फंसे हैं उनकी वापसी हेतु विदेश मंत्री से वार्ता कर उन्हें अविलंब भारत लाने,

इंदिरा नगर से निकलने वाले गंदे नाले को डाइवर्ट करने हेतु बनाई गई योजना जिसकी टीएसी भी हो गई है उसे शीघ्र स्वीकृत करने की मांग की ताकि दिसंबर माह में टेंडर आदि की कार्यवाही प्रारंभ हो सके,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

लालकुआं विधानसभा में हाथी, बंदरों तथा जानवरों द्वारा लगातार फसलों को पहुंचाए जा रहे नुकसान से बचाने हेतु बनाई गई योजना को शीघ्र स्वीकृति दिलाने,

गौला तथा नंधौर नदी में खनन कार्य में लगे ट्रैक्टरों की ट्रालियों को टैक्स मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने,

लालकुआँ विधानसभा के चोरगलिया से म्यूडी पटरानी तक लगभग 5 किलोमीटर मार्ग बनाने हेतु ताकि बरेली और खटीमा से सीधा रीठा साहिब तक पहुंचा जा सके यह सड़क सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

इसके अलावा लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के लगभग 55 नलकूप जो लो तथा हाई वोल्टेज के कारण संचालित नहीं हो पा रहे हैं, उनमें स्टेबलाइजर लगाने हेतु शीघ्र धनराशि अवमुक्त करने की मांग की गई। यह योजना लगभग दो माह पूर्व स्वीकृत हो गई है।