सड़क दुर्घटना में घायल बिन्दुखत्ता निवासी युवक की उपचार के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम
सड़क दुर्घटना में घायल बिन्दुखत्ता निवासी युवक की उपचार के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम
लालकुआं। सड़क दुर्घटना में घायल बिंदुखत्ता निवासी युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताते चलें कि गत 21 जून को सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदारी कर्मी गौरव भट्ट पुत्र स्व0 हरि दत्त भट्ट उम्र 32 वर्ष रात्रि लगभग 10 बजे ड्यूटी कर मिल के वीआईपी गेट से बाइक द्वारा अपने घर बिन्दुखत्ता को जा रहा था इसी दौरान नेशनल हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से गौरव भट्ट को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसका उपचार चल रहा था लेकिन सोमवार की प्रातः गौरव भट्ट मौत का उपचार के दौरान निधन हो गया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक गौरव भट्ट का एक चार वर्ष का पुत्र है। परिवार में पत्नी विमला व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
वहीं पुलिस का कहना है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। जबकि यह सड़क दुर्घटना बीती 21 जून की बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि लालकुआं स्थित सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के आसपास नेशनल हाइवे की सड़क पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन कई मामलों में पुलिस दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहनों का पता लगाने में असफल रही है। जबकि उक्त स्थान के समीप ही पुलिस चेकपोस्ट स्थापित है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें