दुस्साहस : बदमाश लाखों के कैश समेत उखाड़ कर ले गए एटीएम
दुस्साहस : बदमाश लाखों के कैश समेत उखाड़ कर ले गए एटीएम
रूड़की। उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि दुस्साहसिक वारदातों को अंजाम देने में भी हिचक नहीं रहे हैं। ताजा मामला जनपद हरिद्वार के रुड़की का बताया जा रहा है जहां स्कार्पियो सवार बदमाश रूड़की के लक्सर मार्ग स्थित नगर पंचायत ढ़डेरा में शिव मंदिर के सामने लगे एसबीआई के एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए। जिसमें लाखों रूपये की नकदी बताई गई है। घटना का पता उस समय लगा जब लोग सुबह घूमने निकले। इसके बाद सीसीटीवी खंगाले गए तो पता चला लुटेरे स्कॉर्पियो से आए और एटीएम को उखाड़ कर ले गए।
इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एटीएम के बाहर एक कार खड़ी है और अंदर से बदमाश मशीन को उखाड़कर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्कार्पियो सवार ये बदमाश देर रात एसबीआई के एटीएम की मशीन को गैस कटर की मदद से काटकर ले गए।
एटीएम में लाखों का कैश रखा था। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। कोतवाली प्रभारी आरके कॉलोनी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि एटीएम में लाखों रुपये की नकदी थी। रकम को लेकर बैंक अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें