दिपावली पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच अचानक पहुंचे डीआईजी, मिठाई देकर बांटी खुशियां

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

दिपावली पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच अचानक पहुंचे डीआईजी, मिठाई देकर बांटी खुशियां

हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में दीपावली के उल्लास में खलल ना पड़े इसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। त्योहार छोड़कर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को डीआईजी कुमाऊं डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने खुद मौके पर पहुंच कर मिठाई दी। इस दौरान पुलिस कर्मियों की खुशी देखते ही बन रही थी। इस दौरान डीआईजी ने नगर की यातायात व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को ड्यूटी निर्वहन में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने में जुटे पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

डीआईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने कहा कि हर किसी की इच्छा होती है कि वो त्योहार अपने परिवार के साथ मिलकर मनाए, लेकिन हमारे पुलिसकर्मी आम जनता की खुशी में खलल ना पड़े इसके लिए अपनी खुशी छोड़कर पूरी मुस्तैदी से त्योहारों के दौरान अपनी ड्यूटी निभाते हैं। इस दौरान उनके मन में कहीं ना कहीं एक कसक जरूर रहती है कि काश हम भी अपने परिवार के साथ ही दीपावली मना पाते। डॉ0 भरणे ने बताया कि कुमाऊं पुलिस प्रमुख होने के नाते उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अपने मातहत पुलिसकर्मियों के साथ दीपावली मनाने का फैसला किया है और इसके लिए वह महानगर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उन्होंने मिठाई देकर दीपावली की खुशी मनाई। डीआईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को दीपावली पर्व के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने यातायात पर नियुक्त कर्मियों को मेहनत और लगन के साथ ड्यूटी करने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। डीआईजी ने स्वयं शहर के मुख्य चौराहों पर खड़े होकर यातायात का जायजा लिया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। बाजारों में तैनात पुलिस कर्मियों से कहा कि वह सतर्कता के साथ ड्यूटी करें तथा आम जनमानस को होने वाली परेशानियों से मुक्त कराएं। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त करते रहें। डीआईजी द्वारा आम जनमानस से भी पुलिस की व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई।