ट्रैक्टर चालक के सड़क किनारे खड़ी कार और स्कूटी में मारी टक्कर मारने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, लालकुआं स्थित बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था ना होने से ग्राहक सड़क किनारे वाहन खड़े करने को मजबूर
ट्रैक्टर चालक के सड़क किनारे खड़ी कार और स्कूटी में मारी टक्कर मारने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, लालकुआं स्थित बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था ना होने से ग्राहक सड़क किनारे वाहन खड़े करने को मजबूर
लालकुआं। यहां एक ट्रैक्टर चालक ने लालकुआं स्थित अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक के सामने सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी और कार में टक्कर मार दी जिसमें दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। जबकि हादसे के वक्त सड़क किनारे लगे ठेले पर गोलगप्पे खा रहे दो युवती और दो युवक बाल बाल बच गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर कोतवाली चौराहे से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर चालक ने अल्मोड़ा अर्बन बैंक के आगे सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी और कार को टक्कर मार दी। इस हादसे के वक्त दो युवक और दो युवतियां जो गोलगप्पे के ठेले पर टिक्की खा रहे थे बाल बाल बच गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी विनोद अग्रवाल ने बताया कि वह बैंक में किसी काम से गए थे, इसी दौरान उक्त ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार कर उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने जब ट्रैक्टर चालक को पकड़ा तो वह नशे में था और उसकी जेब से शराब का एक पव्वा भी बरामद हुआ है। इधर क्षतिग्रस्त वाहन स्वामियों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली की कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कोतवाली बुलाया, जहां दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास चल रहेथे।
गौरतलब हो कि लालकुआं में हल्द्वानी रोड पर स्थित ओवरब्रिज से लेकर सेंचुरी वीआईपी गेट तक नेशनल हाईवे के दोनों तरफ दोपहिया वाहनों, कार एवं अन्य भारी वाहनों के साथ-साथ अनगिनत खान-पान के ठेले आदि का जमाबड़ा लगा रहता है। वहीं बिना किसी वैध लाईसेंस के सड़क किनारे लगाए गए आवागमन में बाधक बने उक्त खान-पान के ठेलों के चलते नेशनल हाईवे की सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा जिस अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक के सामने ये हादसा हुआ, उक्त बैंक में आने वाले ग्राहकों के लिए वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते ग्राहकों द्वारा अपने दोपहिया और कार वाहन आदि, नेशनल हाईवे किनारे सड़क पर ही पार्क किए जाते हैं। जिसके चलते उक्त स्थान पर अक्सर सड़क हादसों की संभावना बनी रहती है।
लालकुआं के बैंकों में नहीं है वाहन पार्किंग की सुविधा
बता दें कि लालकुआं के अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक के साथ ही नगर स्थित अन्य बैंकों में भी ग्राहकों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते बैंकों में आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर ही पार्क कर देते हैं जिसके चलते वहां कभी भी कोई बड़ा सड़क हादसा हो सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें