गैस सिलेंडर और डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग, भाकपा (माले) ने सरकार पर जमकर बोला हल्ला

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

गैस सिलेंडर और डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग, भाकपा (माले) ने सरकार पर जमकर बोला हल्ला

लालकुआं। गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने पर भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन कर सरकार पर जमकर हल्ला बोला और बढ़ाई गई कीमतें तुरंत वापस लेने की मांग की है।

भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा गैस सिलेंडर की कीमत में पचास रुपये और पेट्रोल डीजल की कीमतों में दो रुपये वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए खाली सिलेंडरों के साथ कार रोड चौराहा बिंदुखत्ता पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतें वापस लो, केन्द्र सरकार होश में आओ, जनता की जेब पर डाका डालना बंद करो, महंगाई पर रोक लगाओ, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को 500 से नीचे लाओ आदि नारे लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से टकराकर टस्कर हाथी की दर्दनाक मौत, चालक पर होगा मुकदमा

भाकपा (माले) के नैनीताल जिला सचिव डा. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता के ऊपर गैस सिलेंडर के दाम में पचास रुपये वृद्धि करके मोदी सरकार ने आम जनता की जेब पर डाका डालने वाला काम किया है। माले नेता ने कहा हैरत की बात यह है कि गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि का फैसला तब लिया गया है जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस के दाम निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा की केन्द्र सरकार के लिए आम जनता का हित कोई मायने नहीं रखता और ये सरकार विशुद्ध रूप से कॉरपोरेट हितों से संचालित होती है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला ने अपने ही पिता के घर डाला डाका, पति और देवर सहित गिरफ्तार

वहीं ऐपवा संयोजक विमला रौथाण ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के फैसले से महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी। उन्होंने कहा एक ओर प्रधानमंत्री उज्ज्वला के नाम पर महिलाओं के आंसू पोंछने का दावा करते हैं लेकिन दूसरी ओर बार-बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर महिलाओं की मुसीबत बढ़ा रहे हैं।

किसान महासभा नेता नैन सिंह कोरंगा ने कहा कि खाद बीज बिजली दरों के बढ़े दामों के बाद घरेलू गैस सिलेंडर और डीजल के दामों में की गई बढ़ोत्तरी किसानों के लिए नई परेशानी बनेगी।

आइसा नैनीताल जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि ये सरकार हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ाने वाली सरकार है। विश्वविद्यालयों में फीस बढ़ाने का मामला हो या अस्पतालों में टेस्ट और पर्ची के शुल्क में बढ़ोत्तरी सभी जगह भाजपा सरकार कीमतें बढ़ा रही है और इसी तर्ज पर गैस, पेट्रोल-डीजल के दामों की वृद्धि की गई है। जिससे लोगों की मुसीबतें और बढ़ेंगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड में स्कूल संचालक अभिभावकों को लूट रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  गौला खनन में लगे पुराने वाहनों को चरणबद्व तरीके से हटाया जायेगा : जिलाधिकारी नैनीताल

इस प्रदर्शन में भाकपा (माले) नैनीताल जिला सचिव डा. कैलाश पाण्डेय, ऐपवा संयोजक विमला रौथाण, माले राज्य कमेटी सदस्य ललित मटियाली, किसान महासभा नेता नैन सिंह कोरंगा, आइसा नैनीताल जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, निर्मला शाही, अनीता अन्ना, चन्दन मेवाड़ी, अंबा दत्त बचखेती, मोती सिंह धामी, त्रिलोक सिंह दानू, पूरन शर्मा, आयशा, आशा देवी, प्रेमा देवी, बलपा देवी, गीता, उमेश व अजय समेत कई अन्य मौजूद रहे।