डेंगू बुखार से बिन्दुखत्ता निवासी युवक की मौत, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय नगर निकाय निभा रहे औपचारिकताएँ

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

डेंगू बुखार से युवक की मौत, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय नगर निकाय निभा रहे औपचारिकताएँ

लालकुआँ। लालकुआँ क्षेत्र में डेंगू बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है बिन्दुखत्ता निवासी एक युवक की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक को डेंगू हुआ था। युवक की नवंबर में शादी होनी थी उसके अचानक इस तरह से चले जाने से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में शोक की लहर है।
लालकुआँ तहसील क्षेत्र के बिन्दुखत्ता के इंदिरा नगर प्रथम निवासी युवा कारोबारी संजय कोरंगा 25 वर्ष की तबीयत शनिवार सुबह अचानक खराब हुई तो परिजन व दोस्त उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहाँ पर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया लेकिन शाम के समय अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर में शिफ्ट किया गया। काफी प्रयास के बाद भी युवक को बचाया नहीं जा सका। वहीं निजी अस्पताल के चिकित्सकों का कहना था कि उक्त युवक को डेंगू हुआ था। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और क्षेत्र में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व युवक के भाई की एक दुर्घटना में मौत हो चुकी है जबकि पिता का साया पहले ही उठ गया था। मृतक अपने परिवार में एक इकलौते भाई और मां को छोड़कर असमय ही चला गया।
बता दें कि लालकुआँ एवं आसपास के क्षेत्र में डेंगू बुखार तेजी से फैल रहा है और दर्जनों लोग इससे जूझ रहे हैं। हांलाकि स्वास्थ्य विभाग अब तक इसे सिरे से नकारता रहा है। स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय नगर पंचायत द्वारा इसे गंभीरता से ना लेकर अब तक केवल औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं जिसका खामियाजा क्षेत्र वासियों को भुगतना पड़ रहा है।
जबकि जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय नगर निकायों को डेंगू, मलेरिया एवं वायरल बुखार आदि की रोकथाम को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं। जिसमें सरकारी चिकित्सालय में मरीजों का उचित इलाज तथा क्षेत्र में नियमित रूप से फॉगिंग व साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने को कहा गया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय नगर पंचायत इस ओर ध्यान ना देकर केवल औपचारिकताएं निभाते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस का छापा, 40 लड़के व 17 लड़कियों समेत भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब बरामद