पुलिस ने नकली नोट छापने वाले सौदागर को धर दबोचा, नोट छापने की मशीन और नकली नोट बरामद
पुलिस ने नकली नोट छापने वाले सौदागर को धर दबोचा, नोट छापने की मशीन और नकली नोट बरामद
हरिद्वार। उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, यहां पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के घर से 29 हजार 800 रुपये के नकली नोट, कलर प्रिंटर और एक डाई जब्त की गई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार पकड़ा गया शातिर सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में 100 और 200 के नकली नोट चला रहा था। शक होने पर आसपास के दुकानदारों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेश कुमार सैनी पुत्र राम प्रसाद सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर स्योहारा जिला बिजनौर तथा हाल निवासी धीरवाली ज्वालापुर बताया। पूछताछ के उपरांत पुलिस ने आरोपी के किराए के कमरे में छापेमारी कर नकली नोट छापने में प्रयुक्त कलर प्रिंटर, कुल 29800 रुपये की नगदी जिनमें 200 के कुल 104 नकली नोट तथा 100 के कुल 90 नकली नोट बरामद हुए।इसके अलावा पुलिस द्वारा मौके से एक डाई और स्कूटी भी जब्त की गई है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल, एसएसआई शहजाद अली, कांस्टेबल दीपक दानू, वीरेंद्र चौहान और संदीप सिंह आदि शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें