कबाड़ी की गोदाम में जहरीली गैस का रिसाव, एसडीएम सहित 35 हुए बेहोश अस्पताल में भर्ती
रूद्रपुर। यहां रूद्रपुर में आज सुबह ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जहरीली गैस का रिसाव हो गया। जिसकी चपेट में एसडीएम सहित कई अधिकारी और अन्य लोग आ गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोग आईसीयू में भी भर्ती हैं। वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूद्रपुर ट्रांजिट कैंप में मंगलवार की सुबह एक कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया। जिसकी चपेट में आकर आसपास के लोग बेहोश होने लगे। सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची, वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जहरीली गैस की चपेट में आने से कई लोग बदहवास हो गए। बताया जा रहा है कि उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और एसडीआरएफ के कर्मचारियों समेत अब तक लगभग 35 लोग बेहोश हो गए हैं।
वहीं अब गैस सिलेंडर को टीम द्वार डिस्पोज कर दिया गया है। जबकि बेहोश हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। 35 में 10 लोग आईसीयू में जबकि शेष लोगों को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है।
वहीं जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टीसी अस्पताल में पहुंचे और बेहोश मरीजों का हाल जाना।
सिलेंडर में कौन सी गैस थी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया क्लोरीन गैस होने की संभावना जताई जा रही है। बेहोश होने वाले अधिकारियों में उपजिलाधिकारी किच्छा कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बंशलाल यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी के हमराह गणेश सत्यपाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात आशीष भारद्वाज, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात के गनर भुवन चन्द्र, एसडीआरएफ के इंचार्ज बालम सिंह, एसडीआरएफ के चंदन बिष्ट, फायर ब्रिगेड एसडीआरएफ प्रकाश मेहता के अलावा रामवती सर्वेश, सीमा, शीतल, विशाल, बबली देवी, लक्ष्मी 17 वर्ष, सचिन सलोनी, स्वाति, विकास, पूनम, सोनी, मुकेश, शीला, ज्योत्सना, पंकज, जोगराज, राजवीर, अनीता, पुष्पा देवी, नितिन आदि शामिल हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें