सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत ठेकेदार श्रमिक का ड्यूटी से वापस लौटते समय मिल के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में निधन, परिवार में मचा कोहराम

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत ठेकेदार श्रमिक का ड्यूटी से वापस लौटते समय मिल के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में निधन, परिवार में मचा कोहराम

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत ठेकेदार श्रमिक का ड्यूटी कर वापस लौटते समय मिल के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है। श्रमिक के निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के लॉजिस्टिक विभाग में ठेकेदार मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अधीन कार्य करने वाले 42 वर्षीय आलम खान कल रात बी-पाली की ड्यूटी कर रात्रि लगभग 9:50 बजे घर को वापस लौट रहे थे, बताया जा रहा है कि सेंचुरी मिल के भीतर सड़क पर चलते हुए वह अचानक मूर्छित हो गये। जिसे साथी कर्मचारी एवं मिल के सुरक्षा गार्डों द्वारा सेंचुरी पेपर मिल की डिस्पेंसरी में ले जाया गया। जहाँ से श्रमिक को हल्द्वानी स्थित एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आलम खान का आज पोस्टमार्टम किया गया।
यहाँ बताते चलें कि 42 वर्षीय आलम खान की दो बेटियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी 4 एवं छोटी बेटी 2 साल की है। मासूम बेटियों के पिता की असमय मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
इधर सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के महाप्रबंधक एसके बाजपेई का कहना है कि आलम खान गत रात्रि ड्यूटी से वापस लौट रहे थे रास्ते में हृदयाघात होने पर उन्हें हल्द्वानी स्थित चिकित्सालय में ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शव बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

वहीं सेंचुरी पेपर मिल के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई ठेकेदार श्रमिक की मौत का कारण फिलहाल हृदयाघात बताया जा रहा है। लेकिन मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।