लालकुआँ में अघोषित विद्युत कटौती और लो वोल्टेज के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया विद्युत उपखंड कार्यालय में धरना

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ में अघोषित विद्युत कटौती और लो वोल्टेज के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया विद्युत उपखंड कार्यालय में धरना

लालकुआँ। लालकुआँ नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या दूर करने तथा जर्जर विद्युत पोलों को बदले जाने की मांग लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय में एक घंटे मौन धारण कर धरना दिया। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रबंध निदेशक यूपीसीएल उत्तराखंड को विद्युत विभाग के एसडीओ संजय प्रसाद के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
कांग्रेस जिला महामंत्री भुवन पांडे के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता लालकुआँ स्थित विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्रों में हो रही अघोषित बिजली कटौती ओर लो वोल्टेज तथा जर्जर बिजली पोल को बदलने की मांग को लेकर एक घण्टे मौन धारण कर धरना दिया।
इस मौके कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से लालकुआँ एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना कुछ-कुछ समय के अंतराल पर 6 से 8 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है। जिससे बिजली उपभोक्ता बेहद परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि बिजली न होने से लोगों के रोजाना के जरूरी काम रूक जाते हैं साथ ही भीषण गर्मी एवं बरसात के मौसम में पेयजल की भी किल्लत होती है। साथ ही लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण भी फूंक जा रहे हैं। जिससे उन्हें खासा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सैकड़ों विद्युत पोल जर्जर अवस्था में खड़े हैं जिनसे किसी भी समय हादसा हो सकता है। इसलिए इन जर्जर पोलों को जल्द बदला जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता उपखडं कार्यालय से लेकर एक्शन कार्यालय तक धरने पर बैठने को मजबूर होगें। जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।
वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ संजय प्रसाद ने बताया कि विद्युत रोस्टिंग के आदेश ऊपर से मिलते हैं जिसमें उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आदेश के अनुसार ही रोस्टिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में लगे जर्जर विद्युत पोलों को बदल दिया जायेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर दानू, महामंत्री प्रदीप सिंह बथ्याल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरधर बम, युवा कांग्रेस नेता भुवन पांडे, इमरान खान, विमला जोशी, त्रिलोक सिंह मेहता, रमेश कुमार आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।