कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन, रोड शो कर डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा को विजयी बनाने की अपील



कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन, रोड शो कर डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा को विजयी बनाने की अपील

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट
लालकुआं। जैसे-जैसे निकाय चुनाव की मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, अध्यक्ष एवं सदस्य पद के उम्मीदवारों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। सभी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, इसी क्रम में आज कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा के समर्थन में कांग्रेस ने लालकुआं में रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।
यहां कांग्रेस द्वारा लालकुआं के वार्ड नंबर एक में जनसभा आयोजित की गई। जिसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ नगर में रोड शो करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता मिश्रा को विजयी बनाने की अपील की गई।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास को महत्व दिया है तथा कांग्रेस विकास करना जानती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लालकुआं में बहुत विकास कार्य किए हैं और आगे भी किये जायेंगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लालकुआं वासियों से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा ने कहा जनता का आशिर्वाद मिला तो वे लालकुआं नगर का चहुंमुखी विकास करेंगी। उन्होंने नगरवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा को हर वर्ग और हर समाज का समर्थन और आशिर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनका सपना लालकुआं को प्रदेश की आर्दश नगर पंचायत बनाना है। पूर्व चेयरमैन राम बाबू मिश्रा ने मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा के पक्ष में मतदान कर जिताने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशचंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, लालकुआं के चुनाव प्रभारी हेमवती नंदन दुर्गापाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडेय, रवि शंकर तिवारी, कमलेश यादव, पूरन सिंह रजवार, श्रीमती उर्मिला मिश्रा, श्रीमती बीना जोशी, अख्तर खान और विवेक मिश्रा समेत तमाम कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी एवं समर्थक मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें