कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू को जान का खतरा, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लगाई सुरक्षा की गुहार
कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू को जान का खतरा, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लगाई सुरक्षा की गुहार
रूद्रपुर। पूर्व दर्जा मंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने खुद को जान माल का खतरा बताते हुए प्रशासन से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
यहां सिटी क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू ने कहा कि वह प्रमुख राज्य आंदोलनकारी होने के साथ-साथ छात्र नेता भी रहे हैं और पिछले 15 वर्षां से सिडकुल पंतनगर एवं नैनीताल संसदीय क्षेत्र में जनसरोकारों के मुद्दों को लगातार उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा पिछले विधानसभा चुनाव से कुछ राज्य विरोधी ताकतें उनकी हत्या करवाने की साजिश रच रही हैं क्योंकि वह किच्छा विधानसभा से चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार थे। 2022 में चुनाव से पहले किच्छा के अग्रसेन धर्मशाला में उनकी हत्या का प्रयास भी किया गया था लेकिन कुछ लोगों के बीच बचाव के कारण उनकी जान बच पायी थी।
कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू ने बताया कि पिछले दिनों बंडिया में अतिक्रमण विरोधी अभियान में गरीबों को उजाड़े जाने के बाद पुनर्वास की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय किच्छा में प्रदर्शन किया गया था जिसमें जनता द्वारा न्याय नहीं मिलने पर जनप्रतिनिधियों का मुंह काला करने की बात कही गयी थी जिसका उन्होंने खुद भी समर्थन किया था। जिसके बाद कुछ जनप्रतिनिधि उनकी जान के पीछे पड़ गये हैं और उन्होंने न सिर्फ उनके खानदान को ललकारा बल्कि पहाड़ियों को भी देख लेने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 7 जून को भी कुछ लोगों ने उन पर हमला कराने के लिए उत्तर प्रदेश से लोग बुलाये थे।
कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू ने कहा कि उन्हें अपने और अपने परिवार की जानमाल का खतरा है। इस सम्बंध में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर अपने और अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस पत्र की प्रतिलिपि पुलिस अधिकारियों को भी प्रेषित की गई हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें