कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अस्मिता मिश्रा ने किया जनसंपर्क, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा रहे मौजूद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अस्मिता मिश्रा ने किया जनसंपर्क, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा रहे मौजूद

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। उत्तराखंड में 23 जनवरी को होने जा रहे नागर निकाय चुनाव को लेकर लालकुआं में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार पूरे जोश के साथ शुरू कर दिया है।

लालकुआं के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा की पुत्र वधू नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज लालकुआं नगर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा की जीत का दावा करते हुए कहा लालकुआं नगर की महान जनता का आशीर्वाद इस बार कांग्रेस पार्टी को मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईमानदार, स्वच्छ छवि और विकास की सोच रखने वाली डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता के साथ अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने के लिए जनसंपर्क में उतर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

वहीं पूर्व चेयरमैन मिश्रा ने कहा कि डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा के नेतृत्व में नगर में सभी छुटे हुए विकास कार्य किए जायेंगे और नगर का चहुंमुखी विकास होगा।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

वहीं जनसंपर्क में पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, रमेश उपाध्याय, महिला नेत्री पूजा आर्य, खीमानन्द दुम्का, कफील अहमद, सूरज राय, राजकुमार शर्मा, अनमोल सिंह, कुलदीप मिश्रा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।