कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क, लालकुआं नगर के बारे में क्या कहा…देखिए विडिओ

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क, लालकुआं नगर के बारे में क्या कहा…देखिए विडिओ

रिपोर्ट- ऐजाज हुसैन

लालकुआं। लालकुआं में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य पद के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अब तेजी पकड़ने लगा है। सभी प्रत्याशी अब घर-घर जाकर जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं।

इसी क्रम में कांग्रेस से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ लालकुआं के वार्ड नंबर 01, 02 और 03 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा और पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे हरेंद्र बोरा ने नगरवासियों से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता के लिए समर्थन की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

वहीं अध्यक्ष पद प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता ने कहा कि उन्हें लालकुआं के लोगों का भरपूर समर्थन और आशिर्वाद मिल रहा है। उनके ससुर पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने चेयरमैन रहते लालकुआं में तमाम विकास कार्य कराए हैं। नगर की जनता का आशिर्वाद मिलने पर वे लालकुआं में लोगों को मालिकाना हक दिलाने के साथ-साथ नगर में बस स्टेशन और युवाओं के लिए खेल मैदान बनाए जाने की दिशा में कार्य करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

उन्होंने कहा लालकुआं नगर का सीमा विस्तार होना भी बहुत जरूरी है, ताकि आसपास की कॉलोनियों के निवासियों को जरूरी सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सके। साथ ही साफ सफाई व्यवस्था की ओर भी और अधिक ध्यान दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

बाइट- डाॅक्टर अस्मिता, कांग्रेस प्रत्याशी।