कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के लिए कसी कमर, नैनीताल जिले के सभी क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए प्रभारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के लिए कसी कमर, नैनीताल जिले के सभी क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए प्रभारी

हल्द्वानी। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस पार्टी ने संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा पंचायत चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इसी क्रम में नैनीताल जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने 15 नगर और ब्लॉक प्रभारियों की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधायक ने ओवरलोडिंग को लेकर सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना

हल्द्वानी नगर की जिम्मेदारी राजेंद्र खनवाल को सौंपी गई है। इसके अलावा देवेंद्र चुनौतिया (रामगढ़), भुवन दर्मवाल (धारी), उमेश कबडवाल (भवाली), नीरज तिवारी (भीमताल नगर), अखिल भंडारी ( नैनीताल) हाजी सुहैल सिद्दीकी (रामनगर शहर), नंदन दुर्गापाल (कोटाबाग, कालाढूंगी), भुवन तिवारी (बेतालघाट) भुवन तिवारी (गरमपानी, सुयालबाड़ी), तारा नेगी(मालधन, रामनगर ब्लॉक), संजय किरौला (लालकुआं, बिंदुखत्ता) दीप पाठक (हल्दूचौड़), केदार पलड़िया (ओखलकांडा), महेश कांडपाल (भीमताल ब्लॉक) और मयंक भट्ट को (खुर्पाताल) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने 22 हेक्टेयर भूमि खाली कराई, 18 गुज्जर परिवारों को किया बेदखल

जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने कहा कि यह सभी प्रभारी संगठन को और अधिक मजबूत करने के साथ ही अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा पार्टी पंचायत चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी।