हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय में कमिश्नर का छापा, मौके पर मौजूद दलालों में मची भगदड़

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय में कमिश्नर का छापा, मौके पर मौजूद दलालों में मची भगदड़

आरटीओ का लिया स्पष्टीकरण, बिना लाइसेंस के चल रहा सीएससी सेंटर सील

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज अचानक हल्द्वानी स्थित आरटीओ कार्यालय में छापा मारा जिससे वहां हड़कंप मच गया। कमिश्नर दीपक रावत को औचक निरीक्षण में कार्यालय में तमाम अनियमितताएं मिली हैं। कमिश्नर दीपक रावत ने आरटीओ कार्यालय के बाहर शराब की बोतलें और गंदगी देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की। शराब पाए जाने पर आबकारी विभाग ने धारा 21/60 का अंतर्गत कार्यवाही की गई व एक को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही आरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानों में भी छापेमारी की गई। कमिश्नर की छापेमारी देख मौके से आरटीओ कार्यालय के बाहर बैठने वाले दलाल फरार हो गए। इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी के मौजूद न होने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए आरटीओ का स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा आरटीओ कार्यालय के बाहर बिना लाइसेंस के चल रहे गौरव चावला के कॉमन सर्विस सेंटर में अनियमितताएं पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने लाइसेंस बनवाने आए लोगों से बातचीत कर उनसे भी जानकारी ली। छापेमारी में आरटीओ परिसर के बाहर फास्ट फूड की दुकान शिवालिक रेस्टोरेंट में शराब की बोतलें पाए जाने पर उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए चालान किया गया। कमिश्नर ने आरटीओ परिसर में गंदगी देखने के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन के अधिकारियों को भी ऐसे दफ्तरों में लगातार औचक निरीक्षण करना चाहिए जो जनता से जुड़े हुए हों। कमिश्नर ने अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही आरटीओ कार्यालय में कार्यप्रणाली सुधारने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की नसीहत भी दी। इसके अलावा परिसर में लंबे समय से खड़ी गाड़ियों की समय से नीलामी करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विमल कुमार पांडेय, नन्दकिशोर, तहसीलदार संजय सिंह सहित कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे।