स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, विरोध में प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर किया दहन



स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, विरोध में प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर किया दहन
किच्छा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन के साथ अडानी स्मार्ट प्रीपेड मीटर की शव यात्रा निकाली।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शहर के इंदिरा गांधी खेल मैदान में एकत्रित हुए। जहां पर प्रतीकात्मक अडानी स्मार्ट प्रीपेड मीटर का शव बनाकर बाक़ायदा शव यात्रा निकाली गई, जो इंदिरा गांधी खेल मैदान से शुरू होकर के हल्द्वानी रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक, आदित्य चौक, दीनदयाल चौक से गुजरकर मोक्ष धाम पहुंची। जहां पर क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ द्वारा प्रतीकात्मक अडानी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता ने जमकर रोष प्रकट किया।
वहीं इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर गरीब जनता का खून चूसने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का जो कार्य अडानी ग्रुप को दिया है, वह निजीकरण की ओर बढ़ाया गया एक कदम है। विधायक ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर किसी भी सूरत में आम नागरिकों के लिए लाभदायक नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तमाम किसान व दैनिक मजदूर ऐसे हैं जिन्हें समय पर भुगतान नहीं मिल पाता है। वे लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर का संचालन नहीं कर सकते हैं। इसी तरह से उत्तराखंड की 70 प्रतिशत जनता भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर का उपयोग नहीं कर सकती। क्योंकि पर्वतीय क्षेत्र में अधिकतर स्थानों में गरीब जनता को मजदूरी और मेहनत पर जीवन यापन करना पड़ता है। साथ ही उनको समय पर भुगतान भी नहीं मिल पाता है जिस वजह से वे प्रीपेड स्मार्ट मीटर का संचालन नहीं कर सकते।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार स्मार्ट प्रीपेड मीटर जबरन जनता पर थोप रही है। उन्होंने कहा कि जब इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट मीटर सही तरीके से काम कर रहे हैं, ऐसे में सरकार द्वारा उत्तराखंड की जनता को स्मार्ट मीटर के नाम पर परेशान किए जाने का वह डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों एवं मंत्रियों ने कहा था कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाए जायेंगे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। उन्होंने कहा इस मामले को वे विधानसभा में भी उठायेंगे।
इस कार्यक्रम में राजेश प्रताप सिंह, हाजी सरवर यार खान, अरुण कुमार शुक्ला, किन्नू शुक्ला, सुनील सिंह, ओमप्रकाश दुआ, राजकुमार बजाज, दर्शन कुमार कोली, गुडडू तिवारी, अरुण कन्हैया, एन.यू. खान, तस्लीम राजा, बंटी पपनेजा, आरिफ कुरैशी, सुनीता कश्यप, आर.के. शर्मा, गुलशन सिंधी, विनोद पंत, सुधा जोशी, कमला जोशी, पुष्पा तिवारी व प्रवीण सेन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें