जिलाधिकारी नैनीताल वंदना के स्पष्ट निर्देश, प्रभावी तरीके से लागू करें एनसीईआरटी किताबें

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना के स्पष्ट निर्देश, प्रभावी तरीके से लागू करें एनसीईआरटी किताबें

हल्द्वानी। हल्द्वानी में नए शिक्षण सत्र शुरू होते ही निजी स्कूलों में एनसीईआरटी के अलावा प्राइवेट पब्लिशरों के बुक लगाए जाने में मनमानी की शिकायत पर जिला अधिकारी वंदना सिंह ने सख्त रुख अख्तियार किया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की किताबों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी लिहाजा सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि निजी स्कूलों और बुक सैलरो को सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप काम करने के लिए कहा जाए। यदि फिर भी महंगी किताबें और एनसीईआरटी के अलावा मनमाने तरीके से किताबों को लगाए जाने का मामला आएगा तो जिला प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा।