महिला सुरक्षा को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ सख्त, बड़ी संख्या में ऑटो और ई-रिक्शा पर कार्रवाई

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

महिला सुरक्षा को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ सख्त, बड़ी संख्या में ऑटो और ई-रिक्शा पर कार्रवाई

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में महिला सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का पालन न करने पर प्रशासन और आरटीओ विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

सोमवार को कालाढूंगी रोड, नैनीताल रोड और वर्कशॉप लाइन समेत विभिन्न क्षेत्रों में 100 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी गुरदेव सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को सत्यापन कराने और निर्धारित ड्रेस कोड अपनाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कई चालकों ने एसओपी का पालन नहीं किया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

प्रशासन ने साफ किया है कि यदि चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आगे और सख्त कदम उठाए जायेंगे। महिला सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।