चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस का नोटिस, अपने गीतों से समाज में ‘वैमनस्य और तनाव’ फैलाने का आरोप
चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस का नोटिस, अपने गीतों से समाज में ‘वैमनस्य और तनाव’ फैलाने का आरोप
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने ‘यूपी में का बा…’ गीत गाकर चर्चित हुईं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में नेहा सिंह राठौर पर अपने गीतों से समाज में ‘वैमनस्य और तनाव’ फैलाने का आरोप है।
कानपुर देहात जिले की पुलिस द्वारा जारी इस नोटिस में ‘यूपी में का बा… सीज़न-2’ गीत के बारे में उनसे सात सवाल पूछे गए हैं। जिनका तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है।
इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं लगा तो उनके खिलाफ आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के तहत प्रासंगिक कार्रवाई की जाएगी।
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह अपने घर पर पुलिस के नोटिस को रिसीव करते हुए दिखायी दे रही हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें