चाइनीज मांझे ने ली रेलवे के जई की जान, हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी के पास हुआ दुखद हादसा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

चाइनीज मांझे ने ली रेलवे के जई की जान, हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी के पास हुआ दुखद हादसा

हरिद्वार। यहां चाइनीज मांझे की वजह से एक जई की जान चली गई। मृतक की पहचान सुलेख चंद निवासी बेगमपुर बहादराबाद के रूप में हुई है। जेई अपनी पत्नी को ऋषिकेश एम्स में दिखा कर ला रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं किसानों को सहकारिता से जोड़ने के लिये पहुंचा रामनगर के दुरस्त क्षेत्र में दुग्ध संघ समिति का हुआ शुभारंभ

जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर कनखल थाना क्षेत्र के गुरुकुल कांगड़ी के समीप सुलेख चंद अपनी पत्नी अरूणा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान अचानक चाइनीज मांझा उनकी गर्दन पर जा लगा। जिससे उनकी बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिस कारण जेई और उनकी पत्नी घायल हो गई। वहीं गर्दन में मांझा फंसने से जेई सुलेख चंद की गर्दन बुरी तरह कट गई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रज्ञान 2025’ का भव्य आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में संपन्न, (Sustainability) विषय रही केंद्र में

घटना के बाद आनन-फानन में सुलेख चंद को नगर निगम के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि सुलेख चंद पंजाब रेलवे में जेई के पद पर तैनात थे। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।