एचएमटी फैक्ट्री पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, कहा केन्द्र ने दी राज्य को बड़ी सौगात
एचएमटी फैक्ट्री पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, कहा केन्द्र ने दी राज्य को बड़ी सौगात
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सुबह-सुबह रानीबाग स्थित बंद पड़ी एचएमटी फैक्ट्री परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा उत्तराखंड सरकार को एचएमटी की 45 एकड़ जमीन हस्तांतरित कर राज्य को एक बड़ी सौगात दी है। इसको लेकर विष्लेषण किया जा रहा है कि यहां उद्यम की कौन सी योजना शुरू की जाए ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इस दौरान एचएमटी फैक्ट्री कर्मचारी का एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर वर्ष 2016 से वीआरएस दिलवाने की मांग की।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों का आंकड़ा पूछा। फिर कतार में लगे मरीजों से हालचाल जाना। इसके बाद कैंटीन पहुंचकर खाद्य सामग्री आदि की गुणवत्ता देखी। फिर डेंगू वार्ड पहुंचे मरीजों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में कुमाऊं भर के अलावा यूपी के भी बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। यहां बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए सभी संसाधन दिए जा रहे हैं।
इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व दर्जा मंत्री अनिल कपूर, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी समेत जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें