किराना की दुकान में बेच रहा था चरस, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

किराना की दुकान में बेच रहा था चरस, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

लालकुआँ। कोतवाली पुलिस ने बिंदुखत्ता के इंदिरानगर प्रथम में किराना की दुकान में छापेमारी कर 436 ग्राम अवैध चरस जप्त करते हुए 24750 रुपये भी बरामद किए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती संगीता ने बताया कि गत दिवस नशे के इंजेक्शनों के साथ नशा तस्कर की गिरफ्तारी के बाद आज कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बिंदुखत्ता के इंदिरानगर प्रथम क्षेत्र में एक किराना की दुकान में अवैध रूप से चरस बेची जा रही है। जिस पर अमल करते हुए कोतवाली पुलिस ने उक्त किराना की दुकान में छापेमारी की तो 436 ग्राम चरस दुकान के भीतर से जप्त कर ली, साथ ही दुकान से 24750 रुपये भी बरामद कर मौके पर चरस की अवैध बिक्री कर रहे गौर सिंह पुत्र चंद्र सिंह सुयाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया गया है।
वहीं लालकुआँ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी0 आर0 वर्मा ने बताया कि पुलिस को बिंदुखत्ता में राशन की दुकान में चरस की अवैध बिक्री करने की सूचना मिली, जिस पर तुरंत अमल करते हुए छापामारी कर आरोपी को चरस की अवैध बिक्री करते हुए धर दबोचा। उन्होंने कहा क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
चरस और तस्कर पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों में कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान, एएसआई शेर सिंह राणा, सिपाही चंद्र शेखर, तरुण मेहता, माया बिष्ट शामिल थे।