खनन कारोबार में नुकसान हुआ तो बन गए चरस तस्कर, बिन्दुखत्ता के दो सगे भाई पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

किच्छा/रुद्रपुर। उधमसिंह नगर पुलिस को नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलभट्टा थाना पुलिस ने दो युवकों को पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत दो करोड़ रुपये बताई गई है। गिरफ्तार दोनों युवक सगे भाई हैं। वह नैनीताल जिले के बिन्दुखत्ता में रहते हैं। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के सभी जनपदों को थाना स्तर पर एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स के गठन करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बैगुल नदी पुल तिराहा चौकी बरा क्षेत्र में नानकमत्ता के मेजर सिंह और छिन्दर सिंह से अपने साथी जयप्रकाश के दिलवाने पर लेकर आ रहे पाँच किलो चरस व बुलेट मोटर साइकिल यूके 04एजी 5773 व इलैक्ट्रोनिक तराजू सहित दो सगे भाईयों नरेन्द्र सिंह कोरंगा व विरेन्द्र सिंह कोरंगा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों द्वारा बताया कि हम लोग खनन का काम करते हैं। खनन के घाटा हो जाने के कारण हम लोग ड्रग्स का कारोबार करने लगे उकरौली नदी सितारगंज में खनन के काम के दौरान हमारी जान पहचान नानकमत्ता टुकड़ी निवासी मेजर सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र मूला सिंह निवासी टुकड़ी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर छिन्दर सिंह पुत्र मेर सिंह निवासी गुरुद्वारे के पास टुकड़ी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर से हुई यह दोनों लोग चम्पावत गनियारो से चरस लाकर नानकमत्ता, खटीमा, हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर आदि मैदानी क्षेत्रों में चरस की सप्लाई करते थे। हमारे गांव के ही शिवपुरी न0 06 बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल के जयप्रकाश ने इन दोनों से हमें चरस दिलवाई थी और हम अपनी बुलेट मोटर साइकिल यूके 04 एजी 5773 से नानकमत्ता से चरस लेकर किच्छा आ रहे थे कि पुलभट्टा पुलिस ने हम दोनों भाईयों को पकड़ लिया। हम दोनों पर थाना लालकुआं में मारपीट और शराब तस्करी के मुकदमें दर्ज हैं। यह माल हम दोनों को नानकमत्ता टुकड़ी के मेजर उर्फ बिल्लू व छिन्दर ने दिया था जो हमारे तीसरे पार्टनर जयप्रकाश ने दिलवाया था। बरामदगी के आधार दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगण व फरार अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में एफआईआर नंबर 124/22 U/S 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी / माल बरामदगी में कांस्टेबल धरमवीर सिंह व बालम सिंह की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा पुलिस टीम को 7 हजार रुपये नकद पुरुस्कार की घोषणा की गयी। पुलिस ने नरेन्द्र सिंह कोरंगा पुत्र जगत सिंह कोरंगा निवासी शान्ति नगर बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल व विरेन्द्र सिंह कोरंगा पुत्र जगत सिंह कोरंगा निवासी बिन्दुखत्ता को गिरफ्तार किया है। मेजर सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र मूला सिंह निवासी टुकड़ी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर, छिन्दर सिंह पुत्र मेर सिंह निवासी गुरुद्वारे के पास टुकड़ी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर व जयप्रकाश निवासी शिवपुरी न0 06 बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल फरार हैं।

रिपोर्ट- ऐजाज हुसैन