कमरा ना देने पर चन्दन ने कर दी होटल कर्मचारी चन्दन की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कमरा ना देने पर चन्दन ने कर दी होटल कर्मचारी चन्दन की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामनगर। रामनगर पुलिस ने ओम होटल के कर्मचारी की हत्या का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया युवक होटल में कमरा लेने आया था और होटल कर्मचारी से हुए विवाद के बाद उसने होटल कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 28.06.2025 को बलवन्त सिंह नेगी पुत्र महेन्द्र सिंह नेगी निवासी ओम होटल रानीखेत रोड, रामनगर जनपद नैनीताल ने कोतवाली में आकर सूचना दी कि एक व्यक्ति ने मेरे होटल में काम करने वाले चन्दन पाठक (50 वर्ष) पुत्र गंगा दत्त पाठक निवासी पाटकोट हाल निवासी लखनपुर, रामनगर जिला नैनीताल की हत्या कर दी है और हत्या करने वाला होटल में ही मौजूद है। उक्त सूचना पर तत्काल बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसएसआई मनोज नयाल के सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उफानती नदी में फंसा वाहन, स्थानीय लोगों एवं एसडीआरएफ की मदद से बची चालक की जान

वहीं कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल ओम होटल पहुंची तो मौके पर होटल के रिसेप्सन में पड़ी चारपाई पर मृतक चन्दन पाठक का खून से लथपथ शव पड़ा था तथा चारपाई पर ही एक अन्य व्यक्ति भी पड़ा था जिसके कपड़ों व हाथों आदि पर खून लगा हुआ था। दोनों व्यक्तियों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा होटल कर्मचारी चन्दन पाठक को मृत घोषित कर दिया।

इधर घटनास्थल पर पाए गए चन्दन (37 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह रावत हाउस नं010, साजखोली, क्वैराला, भिक्यासेंण, अल्मोड़ा व मधुवन कालोनी फर्स्ट पीरुमदारा, रामनगर हाल पता कैंट, महेश नगर अंबाला, हरियाणा से पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि मैं अंबाला से कल रामनगर आया था। दिनांक 28-06-2025 को मैने अपने दोस्त हरदेश को चौधरी ढाबा पीरुमदारा बुलाया तथा उसके साथ भवानीगंज में हम लोगों ने बैठकर शराब पी। उसके बाद हरदेश घर वापस चला गया तथा मैं अम्बाला जाने के लिए रोडवेज बस अड्डा रामनगर पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

चन्दन ने बताया अम्बाला के लिए शाम को 5 बजे गाड़ी जानी थी, जिस कारण मैंने सोचा कि थोड़ी देर किसी होटल में रुक कर 2-3 घण्टे आराम कर लूंगा, तो मैं वहीं पर स्थित एक होटल ओम में चला गया। जहां रिसेप्शन पर कोई मौजूद नहीं था। मैंने आवाज लगायी तो उसी में अन्दर कोने में चारपाई में एक व्यक्ति बैठा था, जिसे मैंने कमरा किराये के लिए मांगा तो उसने मुझे कमरा देने से मना कर दिया और बेवजह मुझे मां-बहन की गाली-गलौच करने लगा और कहने लगा कि हम शराबी नशेड़ियों को कमरा नहीं देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

चन्दन ने बताया कि इतने में मुझे काफी गुस्सा आ गया तो मैंने गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट कर दी तथा उसे तब तक मारता रहा जब तक कि वो मर नहीं गया। उसके बाद मुझे लोगों के आने की आवाज आने लगी तो मैं डर गया और मुझे लगा कि यदि मैं बाहर गया तो ये लोग मुझे मार देंगें, इसलिए मैं उसी चारपाई में बेहोशी का बहाना कर लेट गया। उसके बाद वहां पुलिस आ गयी और मुझे पकड़ लिया।

पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई मौ. यूनुस, मनोज नयाल, एसआई तारा सिंह राणा, जोगा सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, हे.कां. तालिब हुसैन, संजय सिंह, संजय कुमार, विजेन्द्र सिंह तथा गोविन्द सिंह शामिल थे।