सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं में आज सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मिल के एचआर हेड डा0 अरुण प्रकाश पाण्डेय ने अधीनस्थ अधिकारियों को शपथ दिलाई व सड़क सुरक्षा के नियम साझा किए, जिनमें गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें, टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहने, नशे में कोई भी वाहन न चलाएं, निर्धारित गति से ही वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल में बात न करें, वाहन चलाते समय वाहन के अद्यतन कागज अपडेट रखें, वाहन चलाते समय मोड़ों पर हॉर्न का प्रयोग करें आदि शामिल थे। इस दौरान वाहनों में रेडियम स्टीकर भी सेंचुरी पेपर मिल द्वारा लगाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

इस अवसर पर मिल के अधिकारियों में एस0 के0 बाजपेयी, रवि प्रताप सिंह, राजेश खत्री, रविंद्र कुमार सिंह, रवि प्रताप सिंह, सीएस शेखावत, प्रताप सिंह धौनी, पूरन चंद्र जोशी के अलावा कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।