लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर सीबीआई का छापामारी से मचा हड़कंप, कमर्शियल सुपरवाइर गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर सीबीआई का छापामारी से मचा हड़कंप, कमर्शियल सुपरवाइर गिरफ्तार

लालकुआँ। यहां रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सीबीआई ने वणिज्य विभाग के कॉमर्शियल सुपरवाइजर को कथित रूप से 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी के मुताबिक सीबीआई ने रेलवे वणिज्य विभाग के कमर्शियल सुपरवाइजर राजेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई आरोपी को अपने साथ देहरादून ले गई है, जहां आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा। सीबीआई की इस छापेमार कार्रवाई के दौरान स्टेशन पर हड़कंप मचा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शव बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राजेश पासवान निवासी बरेली से माल ढुलान के लिए आरोपी कमर्शियल सुपरवाइर राजेंद्र तोमर द्वारा कथित रूप से 7 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। जिस पर सीबीआई ने प्लानिंग के तहत वणिज्य विभाग के कमर्शियल सुपरवाइजर को शिकायतकर्ता से 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। सीबीआई के इंस्पेक्टर देहरादून सुनील कुमार लखेड़ा के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही के दौरान आरोपी के कार्यालय में तलाशी ली गई, जहां 7 हजार रुपये नगद तथा कागज बरामद हुए। आरोपी को सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई है।