बंद घर से चोर ले उड़े लाखों की नगदी और जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बंद घर से चोर ले उड़े लाखों की नगदी और जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में चोरों ने बंद घर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मकान मालिक परिवार सहित बहन के घर गया हुआ था इस दौरान चोरों ने मौका पाकर घर में रखे नगदी सहित करीब 15 लाख की जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

बताया जा रहा कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार के कुंवरपुर देवला तल्ला निवासी अजीम खान एक फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर हल्द्वानी में ही कार्यरत हैं। अजीम दो दिन पहले पूरे परिवार संग अपनी बहन के घर बरेली गए थे।

शनिवार को वह घर लौटे तो देखा कि उनके घर का मुख्य गेट और कमरों का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरों में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। लॉकर से तीन लाख रुपये और अलमारी से लगभग 15 लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात गायब थे। शातिर चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के सभी तारों को काट देने के साथ ही घर में रखे सीसीटीवी के डीबीआर को भी तोड़फोड़ कर फेंक दिया। चोरी की इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है। परिवार ने आशंका जताई है कि चोर यह जानते थे कि घर में कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

वहीं पीड़ित द्वारा में घर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।