पत्रकारिता दिवस पर लालकुआं में संगोष्ठी, जन सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता करने का आह्वान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पत्रकारिता दिवस पर लालकुआं में संगोष्ठी, जन सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता करने का आह्वान

लालकुआं। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लालकुआं द्वारा आयोजित संगोष्ठी में जनसरोकारों से जुड़ी खबरों पर अधिक ध्यान देने व पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही चुनौतियों पर व्यापक चर्चा की गयी।

यहां नगर पंचायत लालकुआं के सभागार में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि समाज में जन जागरूकता लाने एवं क्षेत्र के विकास में पत्रकारों का बहुत योगदान है पत्रकारिता के कारण समाज का प्रत्येक वर्ग एवं विभाग गुणवत्ता का ध्यान देता है आज के समय में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। जब से सोशल मीडिया का व्यापक प्रचार प्रसार हुआ है तब से पत्रकारिता के क्षेत्र में और अधिक चुनौतियां बढ़ गई है। उन्होंने समय-समय पर युवा और नये पत्रकारों के प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  गदेरे में नहाने के दौरान बहे पांच किशोर, दो की डूबने से मौत

प्रेस क्लब अध्यक्ष बी सी भट्ट ने कहा कि जल्द ही पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा युवा पत्रकारों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पंत रमाकांत ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस की टीम ने एक शराब तश्करों को 68 पाउच कच्ची शराब खाम के किया गिरफ्तार

कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, पत्रकार राजेश नेगी, प्रकाश जोशी, उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष रंजीत बोरा, महामंत्री दीप जोशी, हरीश बिसौती, बसन्त पांडे, जीवन जोशी, अजय उप्रेती, गीता भट्ट, शानू, संजय जोशी, जीवन गोस्वामी, मुकुल आर्य, पंकज शर्मा, वैभवी भट्ट, हेम जोशी, हरीश पनेरु, दीवान सिंह बिष्ट और हरीश भट्ट आदि मौजूद रहे।