80 फिट की उंचाई पर अटक गयी केबल ट्राली, हवा में फंसे बच्चों और विदेशी पर्यटकों में मच गई चीख-पुकार
80 फिट की उंचाई पर अटक गयी केबल ट्राली, हवा में फंसे बच्चों और विदेशी पर्यटकों में मच गई चीख-पुकार
नैनीताल। नैनीताल में छोटे-छोटे बच्चों और विदेशी पर्यटकों को ले जाती केबल ट्रॉली रास्ते में ही फंस गई। जिन्हें बमुश्किल रस्सियों के सहारे नीचे उतारा गया।
नैनीताल में मल्लीताल से स्नो व्यू ले जाने वाली केबल ट्रॉली (केबल कार) आज शाम 4 बजे विदेशी पर्यटकों समेत स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी कि अचानक स्टैंड से 50 मीटर की दूरी पर जाकर ट्रॉली रूक गई। जिससे ट्रॉली में मौजूद विदेशी पर्यटकों और छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के बीच चीख पुकार मच गई।
कुमाऊं मण्डल विकास निगम द्वारा संचालित ट्रॉली मैनेजमेंट टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए रैस्क्यू कार्य शुरू कराया और सभी को रस्सियों के सहारे नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में छह विदेशी पर्यटक, छह स्कूली बच्चे और एक परिजन मौजूद थे। टीम द्वारा एक-एक कर सभी सवारियों को लगभग 80 फिट की ऊंचाई से रस्सियों के सहारे नीचे उतारा गया।
बताते चलें कि नैनीताल की शान माने जाने वाली रोपवे (केबल ट्राली) कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित की जाती है।
वहीं टीम मैनेजर शिवम शर्मा ने बताया कि उनके कर्मचारियों ने कोई उपकरण टूटने की आवाज सुनी जिसके बाद केबल ट्रॉली को रोक दिया गया। टेक्निकल खराबी आने के कारण रोपवे आधे रास्ते में ही रूक गई थी। सभी यात्रियों का सफलतापूर्वक नीचे उतारा गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें