भाजपा युवा नेता ने पिता को उतारा मौत के घाट, मकान को लेकर था आपसी विवाद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

भाजपा युवा नेता ने पिता को उतारा मौत के घाट, मकान को लेकर था आपसी विवाद

रूद्रपुर। उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजादनगर में भाजपा युवा मोर्चा नेता ने अपने पिता की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी बेटे और मृतक के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 7 आजद नगर में 50 वर्षीय तोताराम अपने दो पुत्रों दीपक और सुमित के साथ रहते थे। तोताराम ई-रिक्शा चलाते थे। छह महीने पहले पैर टूटने के बाद वे कुछ काम नहीं कर रहे थे। बताया जा रहा है कि उनका अपने बड़े बेटे और युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष दीपक से मकान को लेकर विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह इसी विवाद के चलते दीपक ने चाकू मारकर अपने पिता की हत्या कर दी और परिवार सहित फरार हो गया। किरायदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई और फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए। एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि फरार हत्यारोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।