उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा विजयी, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट्ट की बड़ी जीत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा विजयी, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट्ट की बड़ी जीत

देहरादून। उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर से भाजपा विजयी रही है।

👉 *1-टिहरी लोकसभा सीट* भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 18वीं लोकसभा के चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई। उन्होंने 462603 मत हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को 272493 मतों से करारी शिकस्त दी। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने भी दोनों ही पार्टियों को कांटे की टक्कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

👉 *2-पौड़ी गढ़वाल सीट* भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने 432159 मत प्राप्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को 163503 मतों से पराजित कर दिया गणेश गोदियाल को 268656 मत प्राप्त हुए।

👉 *3-अल्मोड़ा लोकसभा सीट* भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा को कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा पर जीत हासिल हुई है। यहां अजय टम्टा को कुल 429167 मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 195070 वोट ही मिले। इस सीट पर अजय टम्टा ने 234097 वोटोंं के अंतर से जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

👉 *4-नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट*नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी अजय भट्ट ने उत्तराखंड में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। उन्‍होंने कुल 772671 वोट प्राप्‍त किए। उन्‍होंने कांग्रेस प्रत्‍याश प्रकाश जोशी को 334548 से शिकस्‍त दी।

👉 *5-हरिद्वार लोकसभा सीट* कांग्रेस के युवा चेहरे वीरेंद्र रावत को हराकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीत दर्ज की है। त्रिवेंद्र सिंह रावत को 653808 वोट मिले। उन्होंने 164056 के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं बेटे वीरेंद्र के चुनाव प्रचार के सारथी रहे हरीश रावत तमाम कोशिशों के बावजूद बेटे को जीत नहीं दिला पाए।वहीं लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की है। इनमें नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर अजय भट्ट सबसे अधिक मतों से विजयी हुए हैं।उत्तराखंड में भाजपा की इस एक तरफा जीत से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कद पार्टी में और भी बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन