अघोषित विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या दूर किए जाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विद्युत उपखंड कार्यालय का घेराव

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अघोषित विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या दूर किए जाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विद्युत उपखंड कार्यालय का घेराव

लालकुआँ। लालकुआँ और बिन्दुखत्ता क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर विपक्ष के बाद अब सत्ताधारी भाजपा ने भी विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीओ संजय प्रसाद का घेराव किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और एसडीओ से बीच तीखी नोक झोंक भी हुई।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि क्षेत्र में लगातार अघोषित विद्युत कटौती, लो वोल्टेज की समस्या से जनता बेहद त्रस्त है। साथ ही नए विद्युत मीटर लगाने के लिए भी लोगों को विद्युत विभाग कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जो बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि विद्युत विभाग के अधिकारी जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर ले अन्यथा वह अपने जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराते हुए अग्रिम कार्यवाही करने को बाध्य होंगे।
वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ संजय प्रसाद ने कहा कि रोस्टिंग कंट्रोल स्तर पर होती है और कब होगी इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं होती है फिर भी जन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वह उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म "धरती म्यर कुमाऊं की" ने मचाई धूम, युवाओं में फिल्म देखने की मची जबरदस्त होड़