बिहार : नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, 31 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
पटना। बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। आज मंगलवार को 31 मंत्रियों द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गई।
राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने राष्ट्रीय जनता दल के 16, जनता दल यूनाइटेड के 11, कांग्रेस के 02, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के 01 और 01 निर्दलीय को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में जदयू के विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, संजय झा, शीला मंडल, सुनील कुमार, जयंत राज और जमा खान, राजद के आलोक कुमार मेहता, तेज प्रताप यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामानंद यादव, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, समीर कुमार महासेठ, चंद्रशेखर, अनीता देवी, सुधाकर सिंह, इसरायल मंसूरी, शमीम अहमद, कार्तिकेय सिंह, सुरेंद्र राम, मोहम्मद शाहनवाज और जितेंद्र कुमार राय, कांग्रेस के मो. अफाक आलम और मुरारी गौतम, हम के संतोष सुमन तथा निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शामिल हैं।
बताते चलें कि 10 अगस्त को महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंत्री के तौर पर शपथ ली थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों को बताया कि मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद आज शाम साढ़े चार बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें