बड़ी खबर : विजिलेंस ने देहरादून की आईएसबीटी चौकी प्रभारी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : विजिलेंस ने देहरादून की आईएसबीटी चौकी प्रभारी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

देहरादून। विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून आईएसबीटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र खुगशाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का मदरसों में शिक्षा को लेकर बड़ा फैसला

विजिलेंस के अनुसार पीड़ित ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके दोस्त और अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बजांरावाला देहरादून में भूमि विवाद से संबंधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसकी जांच आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल के पास है। चौकी प्रभारी ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर बंद करने का भय दिखाकर जांच से उसके दोस्तों का नाम हटाए जाने के लिए 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की है। पीड़ित और उसके दोस्त रिश्वत नहीं देना चाहते हैं और चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने देश के 52वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून ने जांच किए जाने के बाद मामला सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। टीम ने नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए 14 मई को उपनिरीक्षक देवेंद्र खुगशाल चौकी प्रभारी आईएसबीटी अंतर्गत थाना पटेलनगर, देहरादून को पीड़ित से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे ने घरों के आगे खड़े कर दिए लोहे के पोल, निवासियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

निदेशक सतर्कता वी. मुरुगेशन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।