बड़ी खबर : दबंगों ने भाजपा विधायक के भाई की पीट-पीटकर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया कोतवाली का घेराव

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : दबंगों ने भाजपा विधायक के भाई की पीट-पीटकर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया कोतवाली का घेराव

पीलीभीत। पीलीभीत जिले के पूरनपुर विधानसभा से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई 70 वर्षीय फूलचंद्र के पोते का तिलक समारोह चल रहा था। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के लोग गाली-गलौज करने लगे और देखते ही देखते खूनी संघर्ष शुरू हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीलीभीत जिले के घुंघचाई थाना क्षेत्र में दबंगों ने भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की शनिवार देर शाम पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक दबंगों ने घर पर हमला कर पथराव शुरू कर दिया और फूलचंद की पोती को घसीट कर ले गए। आरोपियों ने परिवार के सदस्यों और विधायक के चचेरे भाई से भी मारपीट की। फूलचंद समेत आठ लोगों को इलाज के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 03 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि घुंघचाई थाना क्षेत्र के उदरा गांव में हुए झगड़े में 70 वर्षीय फूलचंद की मौत हो गई। परिजनों की ओर से शिकायत मिली है जिसके आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

वहीं बताया जा रहा है कि शुक्रवार को फलचंद्र के पोते का तिलक समारोह था। घर में तमाम मेहमान आए हुए थे। आरोप है कि पुरानी रंजिश की वजह से दूसरे पक्ष के लोग सुबह से गाली गलौज कर रहे थे। सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। शाम के समय यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान झगड़ा छुड़ाने गए फूलचंद की दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

इधर सीओ पूरनपुर विशाल चौधरी ने बताया कि घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।