बड़ी खबर : निलंबित थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी के खिलाफ पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : निलंबित थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी के खिलाफ पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज

पंतनगर। युवती से फोन पर आपत्तिजनक बातें करने के मामले में पंतनगर थाने के निलंबित एसएचओ का ऑडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने आखिरकार एसएचओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि पंतनगर के तत्कालीन एसएचओ की एक युवती से आपत्तिजनक बातचीत की ऑडियो बीते दिनों वायरल हुई थी। इस पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जांच के बाद आरोपी एसएचओ को निलंबित कर दिया था। मंगलवार देर रात एसएसपी ने आरोपी एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। इस पर पंतनगर थाने में आईपीसी की धारा 354 (क) (1), 354 (क) (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामले की जांच सीनियर इंस्पेक्टर प्रतिमा भट्ट को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

वहीं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था और कांग्रेस लगातार अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही थी। राज्य के डीजीपी ने भी सभी कप्तानों को ऐसे पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे जो महिलाओं और युवतियों के साथ ऐसी हरकत करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

हालांकि पीड़िता के साथ थानाध्यक्ष का ऑडियो वायरल होने के बाद ही कार्रवाई करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था लेकिन कांग्रेस और कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड़ मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया था जिसे एसएसपी के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया था। इधर बुधवार देर शाम पंतनगर थाने के दरोगा प्रदीप कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।