बड़ी खबर : अनियमितताओं की शिकायत पर पूर्व भाजपा विधायक नवीन दुम्का ने किया लालकुआँ में निर्माणाधीन ओवरहेड टेंकों का निरीक्षण

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : अनियमितताओं की शिकायत पर पूर्व भाजपा विधायक नवीन दुम्का ने किया लालकुआँ में निर्माणाधीन ओवरहेड टेंकों का निरीक्षण

लालकुआँ। लालकुआँ के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर 01 में निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य के शुरूआती दौर में ही तमाम अनियमितताओं की शिकायतें आने लगी हैं।

वहीं ओवरहेड टैंक के निर्माण में धांधली एवं अनियमिताओं की शिकायत मिलने पर पूर्व भाजपा विधायक नवीन दुम्का ने गुरूवार को निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं कराया जा रहा है। इस दौरान लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य में पुरानी सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसपर विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा विभागीय स्तर पर इसकी शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

बताते चलें कि लालकुआँ में पेयजल की समस्या के मद्देनजर नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर 01 में भारत सरकार की “हर घर जल योजना” के तहत उत्तराखण्ड पेयजल निगम द्वारा दो ओवरहेड टैंकों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके शुरूआती दौर में ही तमाम अनियमितताओं की शिकायतें आने लगी हैं। बताया जा रहा है कि उक्त निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था द्वारा मानकों की अनदेखी कर तमाम अनियमितताएं बरतने के साथ ही कार्य की गुणवत्ता की खुलेआम अनदेखी की जा रही है।