बड़ी खबर : लालकुआं में भारी मात्रा में पकड़ी गई नशे की खेप, चार तस्कर गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : लालकुआं में भारी मात्रा में पकड़ी गई नशे की खेप, चार तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी अधीनस्थों को नशे के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं दिनेश फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14-01-25 को थाना लालकुआं पुलिस व जनपद एसओजी टीम द्वारा थाना लालकुआं क्षेत्र स्थित सुभाष नगर बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग तथा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये गये संयुक्त चैकिंग अभियान कार्यवाही के तहत अभियुक्तगण को 60 नशीले इंजेक्शन तथा 52 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 15 लाख 60 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा- 08/21/29 NDPS act के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

पुलिस पूछताछ में पता चला कि नशीले इंजेक्शन चच्चा तथा शमीम निवासी बहेड़ी बरेली नाम के व्यक्तियों से खरीदकर लाना बताया गया है। जिसके आधार पर उक्त के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण मौ० रिजवान, मौ० शोएब, शाहरूख तथा तसलीम रजा पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत जेल जा चुका है। जिनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।