बड़ी खबर : यहां तथाकथित पत्रकार ने की पुलिस के नाम पर वसूली, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
बड़ी खबर : तथाकथित पत्रकार ने की पुलिस के नाम पर वसूली, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
रूद्रपुर। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है यदि उसी के नाम पर गलत काम किया जाए तो यह बेहद शर्मनाक है। आजकल हर शहर, नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी पत्रकार भी बाढ़ सी आई हुई है जो सिर्फ आईडी लेकर घूमते हैं और पत्रकारिता के नाम पर उगाही का काम करते हैं। पत्रकारिता को बदनाम करने वाले ऐसे तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ शासन, प्रशासन और सूचना विभाग को सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
ताजा मामला उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रूद्रपुर का बताया जा रहा है जहां तथाकथित पत्रकार का पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि किसी मामले को लेकर तथाकथित पत्रकार के द्वारा पुलिस के नाम पर पैसे की मांग की गई जिसमें पीड़ित व्यक्ति द्वारा तथाकथित पत्रकार के कार्यालय पहुंचकर उन्नीस हजार रूपये दिए गए। वहीं तथाकथित पत्रकार के द्वारा बीस हजार रूपये की मांग की जा रही है और तत्काल कार्रवाई की बात कही जा रही है। वायरल वीडियो में तथाकथित पत्रकार के द्वारा बताया जा रहा है कि बीस हजार रूपये देकर एक लाख रूपये का काम कराया जाएगा और दूसरा पक्ष अगर एक लाख रूपये लेकर भी पुलिस के पास जाएगा तो कार्रवाई नहीं होगी। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने इस पूरे मामले और वायरल विडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा पुलिस के नाम पर पैसे लेने का मामला गंभीर है पूरे मामले की जांच की जाएगी, जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें