बड़ी खबर : हल्द्वानी बनभूलपुरा बवाल मामले का वांटेड आरोपी अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, पकड़े गए उपद्रवियों संख्या पहुंची 81
बड़ी खबर : हल्द्वानी बनभूलपुरा बवाल मामले का वांटेड आरोपी अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, पकड़े गए उपद्रवियों संख्या पहुंची 81
हल्द्वानी। हल्द्वानी बनभूलपुरा बवाल मामले का वाटेंड आरोपी अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस ने की है
बता दें कि अब्दुल मलिक पर भीड़ को भड़काने और गलत तरीके से जमीन पर कब्जाने का आरोप है। पुलिस टीमें लंबे समय से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने के लिए तमाम राज्यों में छानबीन कर रही थी। जानकारी के अनुसार पुलिस अब्दुल मलिक को दिल्ली से आज उत्तराखंड लेकर आई है। मामले में अब्दुल मलिक से पूछताछ के बाद कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं।
वहीं हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बीते 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से ही अब्दुल मलिक फरार चल रहा था। पुलिस टीमें फरार अब्दुल मलिक की ढूंढ खोज में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के अलावा हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी डेरा डाले हुई थी। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस को अब्दुल मलिक के दिल्ली में कहीं छुपे होने की सूचना मिली। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली में दबिशें देकर अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया।
इधर मामले में शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी बहुउद्दशीय भवन के सभागार में खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार मो. फुरकान और सालिद को भी गिरफ्तार किया है। उन पर जनभावनाओं को भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों को हल्द्वानी लाया गया है और जल्द उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। उक्त कार्रवाई में पुलिस की 6 टीमें लगाई गयी थी।
अब्दुल मलिक को किसी ने दिल्ली में पनाह दे रखी थी। वह कौन लोग थे कौन नहीं थे अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया फिलहाल शाम तक उसे हल्द्वानी लाया जा रहा है। जिस टीम ने इसे पकड़ा है उसमें चार लोग मौजूद थे। हमारी आठ टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में अब्दुल मलिक की तलाश कर रही थी। हल्द्वानी हिंसा मामले में अभी अब्दुल मलिक का बेटा फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि आज अब्दुल मलिक और दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब तक बनभूलपुरा बवाल मामले में 82 उपद्रवियों पकड़े जा चुके हैं।
गिरफ्तारी टीम में
नैनीताल एसओजी प्रभारी अनीस अहमद, लालकुआँ कोतवाली उपनिरीक्षक गौरव जोशी, एसओजी हेड कांस्टेबल ललित कुमार, चन्दन नेगी शामिल रहे।
पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा पचास हजार रूपये, कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल उपमहानिरीक्षक द्वारा पांच हजार रूपये तथा पुलिस अधीक्षक नैनीताल दो हजार पांच सौ रूपये के नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें