बड़ी खबर : उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, यथावत होंगे निकाय चुनाव

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, यथावत होंगे निकाय चुनाव

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा निकाय व पंचायत चुनाव कराने के लिए जारी आरक्षण नियमावली 2024 को चुनौती देती अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने सभी पक्षकारों से 4 हफ्ते के भीतर प्रति शपथ दाखिल करने के निर्देश देते हुए विजयी प्रत्याशियों के विशेष अधिकार पर प्रतिबंध लगाते हुए अंतिम निर्णय कोर्ट के अधीन रखा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 3 मार्च की तिथि नियत की है। कोर्ट ने इस मामले में कोई अंतरिम आदेश नहीं दिया। पिछले 3 दिनों इन याचिकाओं की सुनवाई देर शाम तक हुई।

यह भी पढ़ें 👉  निर्दलीय उम्मीदवार माजिद अली ने किया घर-घर जनसंपर्क, समर्थक रहे मौजूद

याचिकर्ताओं की तरफ से कहा कि राज्य सरकार ने नियमों को ताक पर रख कर आरक्षण की अधिसूचना जारी की। जिस दिन अधिसूचना जारी की, उसी दिन शाम को चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया। उनको इस पर आपत्ति दायर करने का मौका तक नहीं दिया। नियमों के तहत आरक्षण घोषित होने के बाद आपत्ति दाखिल करने का प्रावधान है। जिसका अनुपालन राज्य सरकार व चुनाव आयोग ने नहीं किया। जिन निकायों और निगमों में आरक्षण तय किया वह भी गलत किया है। जिन निकायों व निगमों में दस हजार से कम ओबीसी, एसटी व अन्य की जनसंख्या कम थी उनमें आरक्षण नहीं होना था।

यह भी पढ़ें 👉  यहां बाघ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने आए वनकर्मी को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीटा, पढ़िए डीएफओ ने क्या कहा

बता दें कि उच्च न्यायालय में इस मामले पर कई याचिकाएं दायर हुई हैं। जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार की ओर से निकायों के अध्यक्ष पदों के लिये जो आरक्षण प्रक्रिया अपनायी गयी वह असंवैधानिक और कानूनी प्रावधानों के विपरीत है। सरकार द्वारा आरक्षण जनसंख्या और रोटेशन के आधार पर सुनिश्चित नहीं किया गया है।