बड़ी खबर : बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हुआ दूसरा फरार
बड़ी खबर : बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हुआ दूसरा फरार
हरिद्वार। प्रसिद्ध नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल एक शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बता दें कि बीती 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है जबकि फरार मुख्य शूटर अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह पर पुलिस ने इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी। इधर हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ में ईनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को मार गिराया जबकि जबकि उसका साथी भाग निकला।रविवार को नानकमत्ता पुलिस थाने में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पत्रकारों को बताया कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के षड्यंत्र में शामिल तुलापुर बिलसंडा पीलीभीत निवासी परगट सिंह को शनिवार देर रात मेलाघाट रोड झनकईया खटीमा से गिरफ्तार किया गया। जबकि केशोवाला मोड़ बाजपुर निवासी जसपाल सिंह भट्टी को जेल रोड रामपुर और बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी सुखदेव सिंह गिल उर्फ सोनू गिल को बाजपुर क्षेत्र से पकड़ा था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें